Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पूर्व पार्षद आरती चौहान ने इंजघर से भरा आजाद उम्मीदवार नामांकन

                                  शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा में बगावत शुरू हो गई है

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा में बगावत शुरू हो गई है। पूर्व में भाजपा की पार्षद रही आरती चौहान ने पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। पार्टी से टिकट ना मिलने के चलते उन्होंने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। सोमवार सुबह ही अपने समर्थकों के साथ आरती चौहान उपायुक्त कार्यालय पहुंची जहां सहायक आयुक्त के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। 

आरती चौहान ने कहा कि भाजपा से टिकट के लिए आवेदन किया था लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर दूसरे वार्ड के रहने वाले व्यक्ति को उम्मीदवार टिकट दी है जबकि वह उम्मीदवार इंजघर में नहीं रहते है। वह सिमिट्री में रहते है जबकि इस वार्ड में उन्होंने काफी विकास कार्य किए है । करोड़ो के काम किए है इसके बावजूद पार्टी ने उनका टिकट काटा है। जबकि अन्य वार्डो में पार्टी ने पूर्व 6 पार्षदों को टिकट दिए है और उनका टिकट काट दिया है जिसके चलते आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने जा रहे है। उन्होंने कहा वार्ड की जनता ही उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कह रही है। जनता के कहने पर चुनाव लड़ रहे है। 

बता दे इंजन घर वार्ड इस बार अनारक्षित वार्ड है और हाल ही में शामिल हुए विकास थापटा को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि इस वार्ड से भाजपा की ही पूर्व पार्षद आरती चौहान ने भी अपनी दावेदारी पेश की थी लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नही दी जिसके चलते आरती ने आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भर दिया है। ऐसे में इंजन घर वार्ड में भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती है।


Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका