Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दैहण मेले के तीसरे दिन का शुभारम्भ पालमपुर के प्रमुख व्यवसायी व समाजसेवी शेर सिंह की अनुपस्थिति में उनके बेटे अमित कश्यप ने किया

भवारना,रिपोर्ट
चार दिवसीय ऐतिहासिक दैहण मेले के तीसरे दिन का शुभारम्भ पालमपुर के प्रमुख व्यवसायी व समाजसेवी शेर सिंह की अनुपस्थिति में उनके बेटे अमित कश्यप ने  किया। इस मौके पर मेला कमेटी के चेयरमैन सीता राम सैनी, अध्यक्ष ऊर्बिधर  व सचिब विक्रम डोगरा सहित सभी सदस्य मौजूद रहे। अमित कश्यप ने इस अबसर पर कहा कि ऐतिहासिक दैहण छिंज मेला यंहा के स्थानीय लोगों के योगदान से ही सम्भव हो पाता हैं। उन्होंने मेला कमेटी को सफल आयोजन पर  बधाई दी। उन्होंने कहा की भारत गांव का देश है, मेले हमारी भब्य संस्कृति के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि पहले जब संशाधनों की कमी थी, उस समय मेले ही थे, जो लोगों को आपस मे जोड़ते थे। आज दैहण मेला कमेटी के सदस्य इसे संजोये रखे हैं।
                       
गौर हो कि दैहण छिंज मेले में प्रदेश ही नहीं बाहरी राज्यों के पहलवान भी दंगल लड़ने आते हैं।  इस बार बड़ी कुश्ती में विजेता पहलवान को ₹31000 रुपये व उपविजेता को ₹21000 इनाम दिया जाएगा । 
छोटी माली में विजेता पहलवान को 21000 रुपये व उपविजेता को ₹11000 नगद इनाम में दिए जाएंगे। मेले के समापन समारोह में छह अप्रैल को होगा। जिसमें मुख्यातिथि रोहित जम्वाल व विशाल तथा बिट्टू ज्वेलर भवारना द्वारा किया जाएगा। इस बार मेले में  कुश्ती के अलावा  अन्य खेले भी करवाई जा रही है।  

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक