Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मिनी हरिद्वार जवाली में टमक की थाप से जिला स्तरीय बैसाखी मेला शुरू


ज्वाली, राजेश कतनोरिया
उपमंडल जवाली के अधीन मिनी हरिद्वार जवाली में 14-15अप्रैल को आयोजित होने वाले दो दिवसीय जिला स्तरीय बैसाखी मेला का आगाज टमक की थाप से जिला स्तरीय बैसाखी मेला के अध्यक्ष एवं नगर पंचायत जवाली के चेयरमैन राजिंदर राजू ने किया। सर्वप्रथम पूजा-अर्चना की गई, तदोपरांत मेला का आगाज हुआ। 
जिला स्तरीय बैसाखी मेला के अध्यक्ष एवं नगर पंचायत चेयरमैन राजिंदर राजू ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय जिला स्तरीय बैसाखी मेला धूमधाम से मनाया जाएगा जिसके लिए तैयारियां पूरे ज़ोरोंशोरों से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल बैसाख संक्रांति को महिलाओं के स्नानादि के लिए टेंटनुमा स्नानागार बनाए जाएंगे। मेले में पीने के पानी के लिए नलके लगाए जाएंगे। 
वाहनों के पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाएंगे। 15 अप्रैल को विशाल दंगल होगा तथा रात्रि को कलाकेंद्र भवन जवाली में सांस्कृतिक संध्या करवाई जाएगी। इस मौके पर नपं के उपाध्यक्ष एवी पठानिया, पार्षद पुष्पा चौधरी, आईएमसी जवाली के चेयरमैन मनु शर्मा, व्यापार मंडल जवाली के अध्यक्ष साहिल कुमार, व्यापार मंडल जवाली के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र कपिला, भगवान सिंह, विजय कुमार, रमेश शर्मा, रमेश भाऊ, कर्ण मेहरा, समीर गौतम, संदीप शमु, सौरभ चौधरी, गौरव मल्होत्रा, कर्ण मेहरा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।  

Post a Comment

0 Comments