Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लोअर ढली वार्ड में बच्चो के लिए पार्क न होने की वजह से बच्चे सड़क में खेलने के लिए मजबूर

                           लोगों का कहना ढली वार्ड को नगर निगम द्वारा किया जाता रहा है नजरंदाज

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

नगर निगम मर्ज वार्डो में शामिल शहर के लोअर ढली वार्ड में पांच साल में तंग सड़कों से जनता को राहत मिली है। टनल से लेकर ढली चौक और मशोबरा तक स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सड़कें चौड़ी हुई है। हालांकि सड़कों पर जानलेवा गड्डे अभी भी बरकरार है। लोअर ढली वार्ड में पार्क, पार्किंग, नालियां,शौचालय,एंबुलेंस सड़क,ओपन जिम, स्ट्रीट लाइट जैसी समस्या वार्ड में है। लोगों का कहना है कि नगर निगम द्वारा ढली वार्ड को नजरंदाज किया जाता रहा है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड में पार्किंग, एंबुलेंस के लिए सड़क नहीं है जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।  बच्चो को खेलने के लिए जगह नहीं है कोई भी पार्क बच्चों के लिए नही है ऐसे में बच्चे सड़क में खेलते है। लोगों का कहना है कि वार्ड में युवाओं के लिए ओपन जिम, लाइब्रेरी जैसी सुविधा नहीं है जिसकी वजह से युवा नशे की चपेट में आ रहा है। वार्ड में नालियां भी टूट चुकी है और स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से लोगों को रात में चलना तक मुश्किल हो जाता है। साथ ही शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है। लोगों का कहना है कि ढली वार्ड को नजरंदाज किया जाता रहा है। एनएच 7 में भी गड्डे है और रेन शेल्टर के साथ कूड़े के ढेर लगे रहते है। 





Post a Comment

0 Comments

पंचायत-निकाय चुनाव की मत पेटियों में लगेंगे क्यूआर कोड