Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राम सुख सरस्वती विद्या मन्दिर में आपदा प्रबंधन पर आधारित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया

                                  मॉक ड्रिल में आगजननी व आपदा से संबधित बचाव कार्य के प्रति प्रशिक्षण दिया 

जोगिन्दर नगर,रिपोर्ट जतिन लटावा 

 उपमंडल की ग्राम पंचायत भराड़ू में स्थित विष्ट राम सुख सरस्वती विद्या मन्दिर उच्च विद्यालय भराड़ू में वीरवार को आपदा प्रबंधन पर आधारित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया !

जिसमें आगजननी व आपदा से संबधित बचाव कार्य के प्रति प्रशिक्षण दिया ! अग्निशमन विभाग जोगिन्दरनगर के प्रभारी शेर सिंह सकलानी ने अपनी टीम सहित सरस्वती विद्या मन्दिर भराड़ू पहुँच कर विद्यालय में बच्चों को आपदा प्रबंधन पर तथा स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम में आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया ! उन्होने इस दौरान आपदा के समय में अपने परिवार तथा समाज की मदद के टिप्स दिए !


 कार्यक्रम बहुत ही आकर्षण व प्रेरणादायक रहा ! विद्यालय के सभी बच्चों और स्टाफ ने आपदा पर बचाव से संबधित बहुत सी जरुरी चींजे सीखी ! साथ में स्टाफ को अग्निशमन यंत्रों को चलाना भी सिखाया ! इसके लिए विद्यालय के समस्त परिवार , स्टाफ , बच्चों व प्रबन्ध समिति ने अग्निशमन विभाग जोगिन्दरनगर का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है !



Post a Comment

0 Comments