आंबेडकर जयंती पर समाचार पत्र 'द टेलीग्राफ' में लिखे एक लेख में सोनिया
नई दिल्ली,ब्यूरो रिपोर्ट
सोनिया गांधी ने कहा कि आज हम बाबासाहेब की विरासत का सम्मान करते हैं। इसके साथ ही हमें उनकी उस चेतावनी को भी याद रखना होगा कि संविधान की सफलता उन लोगों के व्यवहार पर निर्भर करती है. जिन्हें शासन करने का उत्तरदायित्व मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार सत्ता का दुरुपयोग, संविधान को नष्ट कर रही है ,तथा न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता की बुनियादों को कमजोर कर रही है।
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया। आरोप लगाया कि सत्ता का दुरुपयोग और संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है।
उन्होंने यह दावा भी किया कि भारतीय नागरिकों को धर्म, जाति, भाषा और लिंग के आधार पर बांटने एवं उन्हें एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करने वाले 'असली राष्ट्र विरोधी' हैं. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने लोगों का आह्वान किया कि 'सुनियोजित ढंग से हो रहे हमले' से संविधान को बचाने के लिए कदम बढ़ाएं।
0 Comments