Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खैरा की बेटी ने गुजरात आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जामनगर में झटका गोल्ड मेडल



सुलह(पालमपुर),रिपोर्ट
 गुजरात आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में खैरा की बेटी , शिखा को एम फार्मा आयुर्वेद में स्वर्ण पदक  के साथ राज्यपाल आचार्य देवव्रत द्वारा सम्मानित किया गया। पालमपुर उपमंडल के खैरा गांव की बेटी शिखा शर्मा ने गुजरात आयुर्वेद विश्विद्यालय में एम फार्मा आयुर्वेद में गोल्ड मेडल हासिल कर न केवल अपने माता पिता वल्कि पूरा उपमंडल का नाम रोशन किया है। 
राजवमापा  खैरा की जमा दो तक छात्र रही शिखा शर्मा पुत्री मदन लाल शर्मा ने विश्विद्यालय की परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल किया है । जामनगर में आयोजित विश्व विद्यालय के कन्वोकेशन अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत द्वारा  भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री महिंदर भाई मुंजापारा वशिष्ठ की विशेष उपस्थिति में डिग्री दे कर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments

शिमला पहुंचे राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत