Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धर्मशाला के मैक्लोडगंज रोड पर वन-वे ट्रैफिक के लिए ट्रायल हुए शुरू

                      धर्मशाला में तीन दिनों तक चलेंगे ट्रायल,पर्यटकों के लिए की जा रही है सुविधा 

धर्मशाला,ब्यूरो रिपोर्ट 

एएसपी मयंक चौधरी ने कहा कि ट्रायल धर्मशाला से मैक्लोडगंज पहुंचने के लिए वाया नड्डी से चर्च रोड होते हुए किया जा रहा है. उसके बाद पर्यटक भगसुनाग व धर्मकोट की तरफ आसानी से जा सकते है।  वहीं, आने के लिए वन-वे व्यवस्था के तहत मैक्लोडगंज से टेंगल बोर्ड होते हुए पुलिस स्टेशन रोड पर आया जा सकेगा, यहां पर भी ट्रायल की शरुआत की गई है। 

 हिमाचल के धर्मशाला में 15 अप्रैल से टूरिस्ट सीजन शुरू होने वाला है।  इसी के मद्देनजर आज से 15 अप्रैल यानी शनिवार तक पुलिस ने वन-वे व्यवस्था को लेकर ट्रायल शुरू किया है।  अगर ट्रायल कामयाब रहा तो बाकायदा जिला प्रशासन इसकी अधिसूचना जारी करेगा और हफ्ते में तीन दिन टूरिस्ट सीजन में वन-वे व्यवस्था को लागू किया जा सकेगा। 

एएसपी ने निजी बस ऑपरेटरों से अपील की है कि जो निजी बसें धर्मशाला से मैक्लोडगंज व धर्मकोट, नड्डी जाती हैं।  वे पर्यटन सीजन के दौरान सवरियों को बस स्टैंड में ही उतारें, ताकि टैक्सी के माध्यम टूरिस्ट मैक्लोडगंज पहुंच पाए।  उन्होंने लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है।


 

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका