Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चीन के समर्थको ने दलाई लामा के खिलाफ रची साज़िश

                       हमारी जांच में हमने पाया कि आक्षेपों की शुरुआत चीन समर्थकों ने की

नई दिल्ली,ब्यूरो रिपोर्ट

सेरिंग ने कहा, 'हमारी जांच में हमने पाया कि आक्षेपों की शुरुआत चीन समर्थकों ने की, जो इस वीडियो क्लिप को प्रसारित करने की उनकी मंशा को स्पष्ट करता है.' उन्होंने कहा, 'इसे स्पष्ट करने की जरूरत नहीं है कि दलाई लामा की छवि, प्रतिष्ठा और विरासत खराब करने से किसे फायदा होगा।

 साजिश के तहत छवि खराब करने के इस अभियान की व्यापकता को देखते हुए इस घटना के राजनीतिक पहलू को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।सेरिंग ने इसे घर के किसी बड़े का प्यार भरा आचरण बताया और कहा कि ऐसा कहने के बाद दलाई लामा ने खेल-खेल में जीभ के साथ एक 'शरारत' भी की। 


 उन्होंने कहा, 'यह दूसरों के मनोरंजन के लिए था। अब पीड़ित कौन है? लड़का शिकायत नहीं कर रहा है, उसकी मां शिकायत नहीं कर रही है. यहां पीड़ित परम पावन दलाई लामा है.' सेरिंग ने कहा कि जो क्लिप प्रसारित की जा रही है, उसके संदर्भ को समझने के लिए पूरे वीडियो को देखा जाना चाहिए. यह कथित घटना 28 फरवरी को मैक्लोडगंज के मुख्य तिब्बती मंदिर सुगलगखांग में हुई थी।  


Post a Comment

0 Comments