जातिवाद को जड़ से खत्म करने, युवाओं को नशे से दूर रखने तथा लोगों को समानांतर विचारधारा में लाने के लिए श्रीमद् भागवत गीता कथा ब कीर्तन का आयोजन करवाया गया
ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया
जवाली बिधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खरोटा मे सनातन धर्म का प्रचार, जातिवाद को जड़ से खत्म करने, युवाओं को नशे से दूर रखने तथा लोगों को समानांतर विचारधारा में लाने के लिए श्रीमद् भागवत गीता कथा ब कीर्तन का आयोजन करवाया गया !
यह कथा कीर्तन का कार्यक्रम लगभग 7 दिन तक चला, जिसमें कथावाचक श्री साईं दास शास्त्री जी कठुआ जम्मू, महंत श्री सोनू जी महाराज जम्मू, श्री मदनलाल रिटायर्ड मास्टर कठुआ, रिटायर्ड कैप्टन श्री ताराचंद जी संचालक, रिटायखरोटा में सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए श्रीमद् भागवत गीता का आयोजन किया गया ! जिसमें कथा वाचक शास्त्री नै गांव खरोटा मे सनातन धर्म का प्रचार, जातिवाद को जड़ से खत्म करने, युवाओं को नशे से दूर रखने तथा लोगों को समानांतर विचारधारा में लाने के लिए श्रीमद् भागवत गीता कथा ब कीर्तन का आयोजन करवाया गया l
यह कथा कीर्तन का कार्यक्रम लगभग 7 दिन तक चला, जिसमें कथावाचक श्री साईं दास शास्त्री जी कठुआ जम्मू, महंत श्री सोनू जी महाराज जम्मू, श्री मदनलाल रिटायर्ड मास्टर कठुआ, रिटायर्ड कैप्टन श्री ताराचंद जी संचालक, रिटायर्ड एक्सएन विद्युत विभाग श्री तिलक राज, रिटायर्ड एसडीओ सुभाष चंद धीमान, भूतपूर्व सैनिक कृपाल सिंह, रविंद्र ठाकुर जी, रिटायर्ड कैप्टन बलवंत सिंह, गुलेरिया सभा,हरिजन सभा, धीमान सभा, जाट सभा, ब्राह्मण सभा के लोगों सहित सिद्धार्था क्षेत्र के भिन्न-भिन्न गावों के लोगों ने इस कथा- कीर्तन कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई l कथावाचक श्री साईं दास शास्त्री जी ने बताया कि जो भी संगत इस धार्मिक कार्यक्रम में कथा कीर्तन सुनने के लिए आई हुई थी, उनके लिए हर रोज लंगर की व्यवस्था भी की गई l लोगों ने भी बड़े उत्साह के साथ के साथ इस कथा- कीर्तन को सुना और प्रभु का गुणगान किया!
0 Comments