Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

देव परंपरा व लाखों श्रदालुआओं की आस्था का प्रतीक मछ्याल मेला

                                 प्राचीन मंदिर मछिंदर नाथ बैसाखी मेले के समापन पर बोले तहसीलदार 

जोगिन्दरनगर,रिपोर्ट प्रवीन शर्मा 

मेले हमारी प्राचीन संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक हैं इसे सहजने के लिए जन सहभागिता जरूरी हैं। रविवार को सरकार द्वारा अधिकृत प्राचीन मंदिर के समापन समारोह की अध्यक्षता के दौरान यह बात स्थानीय तहसीलदार डा मुकुल शर्मा ने कही।

तीन दिवसीय मछयाल बैसाखी मेले  के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डा मुकुल शर्मा और जोगिंदर नगर अस्पताल के एस एम ओ डा रोशन लाल कोंडल ने कहा कि यह मेला देव परंपरा व लाखों श्रदालुआओं की आस्था से भी जुड़ा हुआ है। मेले सफल आयोजन की बधाई देते हुये आयोजकों के प्रयासों की सरहाना की। इस दौरान दंगल विजेता रणजीत लुधियाना को 7100 रुपए और पगड़ी तथा उप विजेता अंकित हरियाणा को 5100 रुपए नकद दे कर सम्मानित किया। मेले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी इस दौरान सम्मानित किया गया।


 चलारहग पंचायत की प्रधान सवित्रि देवी उप प्रधान कांशी राम ने मेले के मुख्य अतिथि डा मुकुल शर्मा और एसएमओ डा रोशन लाल कौंडल को सम्मानित किया।  इस अवसर पर कानूनगो अश्विनी व संजय शर्मा,गुरुशरण परमार और धर्मवीर इत्यादि अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी