Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऊना जिला में सुदृढ़ होगा यातायात

                                  प्रदेश सरकार द्वारा रोड सेफ्टी को लेकर शुरू किए गए अभियान 

ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान 

प्रदेश सरकार द्वारा रोड सेफ्टी को लेकर शुरू किए गए अभियान के तहत पुलिस विभाग के साथ-साथ नेशनल हाईवे अथॉरिटी और लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी भी तय की गई है। जिसके चलते इन विभागों के संयुक्त प्रोएक्टिव प्रयासों के तहत सड़क सुरक्षा तय की जाएगी।

इसके तहत यातायात को पूरी तरह सुचारू करने के लिए हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार ऊना पर पूरी तरह फोकस किया जा रहा है। जहां प्रतिमाह 4 से 5 लाख के आसपास वाहनों की आवाजाही होती है। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि जिला ऊना में यातायात को सुचारू बनाए रखने में ट्रैफिक लाइट की कमी काफी खल रही है। जिला मुख्यालय के अतिरिक्त प्रदेश के सीमांत कस्बा संतोषगढ़, औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल, जिला मुख्यालय के ही बचत भवन चौक और मुबारिकपुर चौक पर ट्रैफिक लाइट लगाने का प्रस्ताव है। 

जिला पुलिस द्वारा पुलिस हेड क्वार्टर के मार्फत प्रदेश सरकार को करीब 40 लाख रुपए के यातायात प्रबंधन उपकरणों का प्रस्ताव भेजा जा रहा है।



Post a Comment

0 Comments

सरिया देने पर निर्माता कंपनी को 1.20 लाख रुपये हर्जाना देने के आदेश