Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कारोबारियों पर पड़ी मौसम की मार, तीसरे दिन भी कामकाज ठप

                           राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेले में लगातार हो रही बारिश से काम काज ठप 

जोगिंदर नगर,रिपोर्ट जतिन लटावा

राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिंद्रनगर के तीसरे दिन भी मौसम की मार से कारोबारियों का काम ठप रहा। लगातार बारिश से मेला कारोबारियों की आजीविका पर खतरा मंडरा गया है।

सोमवार को फिर बारिश ने कारोबारियों को रुलाया। आलम यह था कि मेला स्थल पर कीचड़ भरा रहा। खरीदारी के लिए ग्राहक नहीं पहुंचे। 1 अप्रैल से बारिश का सिलसिला जारी है। 5 अप्रैल तक राज्य स्तरीय मेले का समापन होना है। ऐसे में शेष बचे दो दिनों में कारोबारियों का मुनाफा कमाना तो दूर दुकानों का किराया पूरा करना मुश्किल हो गया है। राजस्थान से गर्म कपड़ों का कारोबार करने पहुंचे कारोबारी सुनील ने बताया कि बारिश से मेले में ग्राहकों की भीड़ देखने को नहीं मिल रही है।

पंजाब से कपड़े और चादरों का कारोबार कररे आए विनोद कुमार भी बारिश से परेशान हैं। बता दें कि मेला मैदान में बारिश के चलते अभी भी 40 प्रतिशत दुकानें खुल नहीं पाई हैं। मेला मैदान की 149 दुकानों की नीलामी 31 लाख 50 हजार में हुई थी। ऐसे में ठेकेदार को भी लाखों के नुकसान की चिंता सताने लगी है। एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि वे कारोबार की अवधि बढ़ाने को लेकर जल्द निर्णय लेंगे। प्रशासन मेला कारोबारियों के साथ है। ऐसे में नियमों के तहत उनकी मांगों और समस्याओं पर भी ध्यान दिया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक