Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे है लोग

                                        आंगनवाड़ी के नाम पर हो रही है ऑनलाइन ठगी 

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

डीपीओ राजिंदर सिंह नेगी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की  सोलन जिला में ऑनलाइन ठगी बहुत बढ़ गई है, जिसके चलते आजकल जिला सोलन में आंगनबाड़ी के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है। कई लोग इस ठगी का शिकार हो गए है।

देश में ऑनलाइन ठगी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। रोजाना ऑनलाइन ठगी के नए मामले सामने आ रहे हैं। लाखों लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार बनते जा रहे हैं। ऐसे ही ऑनलाइन ठगी के मामले अब जिला सोलन में भी देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से कई लोग अपनी मेहनत की कमाई को गवां देते हैं। जिला सोलन में आजकल आंगनबाड़ी के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी काफी बढ़ गई है।

साथ ही  डीपीओ राजिंदर सिंह नेगी ने  बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और विभाग किसी भी व्यक्ति से बैंक ओटीपी और आधार नंबर नहीं मांगते है और गर्भवती महिला को मिलने वाली राशि के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और विभाग किसी से भी गूगल पे नंबर नहीं मांगते है और न ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किसी से फोन पर कोई बैंक डिटेल मांगते हैं। राजिंदर सिंह नेगी ने सभी शहरवासियों से सावधान रहने की अपील की है।


Post a Comment

0 Comments