युवाओं को नशे से बचाना होगा मकसद
शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा
शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है सभी उम्मीदवार चुनावी प्रचार में जुट गए हैं। लोगों को समस्याओं से सुलझने का वादा कर रहे हैं। वहीं शिमला के सँजोली वार्ड से चुनाव लड़ रही पूर्व महापौर सत्या कौंडल ने कहा वार्ड के लोग उनके काम से संतुष्ट है उन्होंने कहा हम जहां भी प्रचार करने जा रहे लोग भाजपा के कार्य से सन्तुष्ट है।उन्होंने कहा कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो वह बजुर्गों के लिए क्लब बनाएंगे ताकि बजुर्ग वहां बैठ सके दूसरे सँजोली के युवा नशे की तरफ जा रहे हैं उन्होंने कहा कि मेरा मकसद सँजोली से नशे का खात्मा करना है ताकि युवाओं को नशे से बचाया जा सके।बता दें सत्या कौंडल सँजोली से पार्षद और महापौर भी रह चुकी हैं।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड में काफी विकास हुआ है। पानी और बिजली की सप्लाई अच्छी रही है। साथ ही कोरोना काल में पार्षद द्वारा लोगो का काफी सहयोग किया गया है। आवारा कुत्तों का आतंक संजौली व इंजन घर वार्ड में आवारा कुत्तों का आतंक आए दिन देखने को मिलता है। वार्ड में हर रोज आवारा कुत्ते किसी न किसी का शिकार करते है। आवारा कुत्ते झूंड बनाकर सीढिय़ों में सोए रहते है। जैसे ही लोग इन रास्तों से गुजरते है कुत्तों का झूंड इन पर झपट पड़ता है। लोगों ने इन कुत्तों को पकडऩे की मांग की है।
0 Comments