Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलो से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

                                     आय दिन कोरोना के  बढ़ोतरी देख प्रशासन भी है परेशान 

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

हिमाचल प्रदेश फरवरी की शुरुआत में कोरोना मुक्त हो गया था। उसके बाद इक्का दुक्का मामले ही सामने आ रहे थे लेकिन मार्च के तीसरे हफ्ते में रोजाना 50 और फिर 100 नए मामले सामने आने लगे। जिसकी बदौलत प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़ते गए और मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 1493 पहुंच चुकी है। 

हिमाचल में कोरोना के मामलों की बढ़ती रफ्तार डरा रही है। इस साल कोरोना के आंकड़ों में इतनी तेजी पहले कभी नहीं देखी गई है । प्रदेश में औसतन रोज 300 नए केस आ रहे हैं. जो खतरे की घंटी बजा रहे हैं।  प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी है यानी 100 लोगों का कोरोना टेस्ट करने पर 5 पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। 

गौरतलब है कि शनिवार से लेकर मंगलवार के बीच 4 दिनों में 1000 से नए मामले आए हैं। मंगलवार को 306, सोमवार को 318, रविवार को 96 और शनिवार को इस साल के एक दिन में सबसे ज्यादा 354 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। रविवार 2 अप्रैल को सिर्फ 1383 कोरोना टेस्ट हुए थे और 94 नए केस आए थे। 


Post a Comment

0 Comments