Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला हमीरपुर में पूर्व सरकार की योजना रही सफल

                        फल-फूल रहे है बागवान,पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा चलाया गया एचपी शिवा प्रोजेक्ट 

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

यह योजना पूर्व के भाजपा सरकार में निचले हिमाचल को बागवानी से जोड़ने के लिए चलाई गई थी। इस प्रोजेक्ट के तहत मुख्यमंत्री को गांव में एक दो नहीं, बल्कि एक दर्जन के लगभग परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। बंजर पड़ी भूमि के लिए एचपी शिवा प्रोजेक्ट वरदान साबित हो रही है और किसान बागबान अपनी आर्थिकी सृदृढ कर रहे है।

खंड विकास अधिकारी निशा मेहरा ने बताया कि शिवा प्रोजेट के तहत 15 से 20 हेक्टेयर तक ऐरिया को और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बंजर भूमि पर फलदार पौधे लगाने के लिए काम किया जा रहा है।  आने वाले समय में और ज्यादा लोगों को इस स्कीम से जोड़ा जाएगा और साथ-साथ उन्हें जागरूक भी किया जाएगा।  

बागबानी उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत 20 प्रतिशत किसान की भागेदारी के साथ 80 प्रतिशत अनुदान सरकार दे रही है। भबडा गांव में आठ सौ से ज्यादा तीन किस्म के संतरे के पौधे लगाए गए हैं।  उन्होंने बताया कि लगाए गए इन पौधों से दो साल में फल मिलना शुरू हो जाएगा। इस दौरान बीच में पपीते की खेती भी की जाएगी ताकि दो किसान को अगल-अलग फलों से आय प्राप्त हो सके।  


Post a Comment

0 Comments

 किन-किन खाद्य वस्तुओं के वितरण के लिए ड्रोन तकनीक हुई कारगार साबित