Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पिकअप जीप के गहरी खाई में गिरने के कारण दो लोगों की मौत


सोलन,रिपोर्ट

सोलन छैला सड़क पर देर शाम शलैच कैंची के पास एक पिकअप जीप के गहरी खाई में गिरने के कारण दो लोगों की मौत होने का समाचार मिला है। जानकारी के अनुसार पिकअप शलैच कैंची के पास बझेतू खड्ड में जा गिरी। यह हादसा उस समय पेश आया जब यह पिकअप सोलन से नेरीपूल की ओर जा रही थी और अचानक शलैच कैंची के पास बझेतू खड्ड में जा गिरी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। 


घटना की सूचना मिलते ही पझौता पुलिस चौकी से पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला और उनको पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल राजगढ़ लाया गया। मृतकों की पहचान विनोद (37) निवासी मधाना नेरवा चौपाल, दिलाराम (45) निवासी मधाना नेरवा के रुप में हुई है। उप पुलिस अधीक्षक अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है।


Post a Comment

0 Comments

गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण मामले में सुनवाई 1 को