Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वॉली बाल में बगसैड की टीम रही विजयी

 आज तीसरे दिन की 16 वी जिला स्तरीय महिला वर्ग चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में खेली गई खेलो का ब्यौरा

जोगिन्दर नगर रिपोर्ट जतिन लटावा 

आईटीआई मंडी के बीच खेला गया जिसमें से मंडी की टीम ने फाइनल मैन के लिए जीत दर्ज करवाई दूसरा सेमी फाइन मैच गवर्नमेंट आईटीआई मंडी (वीमेन) और गवर्नमेंट आईटीआई पपलोग के बीच में खेला गया जिसमे मंडी (वीमेन) की टीम विजयी रही तथा कबड्ट्टी का फाइनल मैच गवर्नमेंट आईटीआई मंडी और गवर्नमेंट आईटीआई मंडी (वीमेन) के बीच खेला गया जिसमे मंडी की टीम ने जीत हासिल की |


 
बैडमिंटन का पहला मैच गवर्नमेंट आईटीआई सुंदर नगर और गवर्नमेंट आईटीआई मंडी के बीच में खेला गया जिसमे सुंदर नगर आईटीआई विजय रही व दूसरा मैच गवर्नमेंट आईटीआई जोगिन्दर नगर और गवर्नमेंट आईटीआई मंडी(वीमेन) के बीच में खेला गया जिसमे गवर्नमेंट आईटीआई मंडी (वीमेन) विजयी रही | फाइनल मैच गवर्नमेंटआईटीआई सुंदर नगर और गवर्नमेंट आईटीआई मंडी (वीमेन ) के बीच खेला जाएगा। तीसरे दिन की इस खेल कूद प्रतियोगिता में खो - खो का मैच गवर्नमेंट आईटीआई जोगिन्दर नगर और गवर्नमेंट आईटीआई और आईटीआई बगसैड के बीच खेला गया जिसमे आईटीआई बगसैड टीम विजयी रही और सेमिफिनल मेंस्थान हासिल किया। वॉली बाल के दो मैच किये गये जिसमे से पहला मैच गवर्नमेंट आईटीआई बगसैड और गवर्नमेंट आईटीआई जोगिन्दर नगर के बीच खेला गया जिसमे बगसैड की टीम विजयी रही, दूसरा मैच गवर्नमेंट आईटीआई मंडी और गवर्नमेंट आईटीआई मंडी (वीमेन) के बीच खेला गया जिसमे मंडी(वीमेन) की टीम विजयी रही और फाइनल मैच के लिए जगह बनाई । फाइनल बोली बॉल का मैच गवर्नमेंट आईटीआई मंडी (वीमेन) और गवर्नमेंट आईटीआई बगसैड के बीच खेला जाएगा। 

इससे पहले कल शाम की दूसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभ आरम्भ श्री रिटायर्ड डीएसपी श्री ज्ञान चंद ठाकुर द्वारा किया गया | संस्थान की प्रधानाचार्य ई • नवीन कुमारी सहित विभिन्न आईटीभाई से आए आब्जर्वर जिसमे गवर्नमेंट आईटीआई थलौट के प्रधानाचार्य अर्पित आनंद, गवर्नमेंट आईटीआई बधरोता के प्रधानाचार्य सचिन शर्मा व गवर्नमेंट आईटीआई मंडी (महिला) के प्रधानाचार्य राकेश जी ने मुख्य अतिथि सहित ज्योति प्रज्वलित कर माँ सरस्वती की पूजा की गई व पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभ आरम्भ किया | तत्पश्चात विभिन्न आईटीआई से आए बारह आईटीआई की महिला प्रतिभागियों द्वारा ग्रुप सोंग व नाटक प्रस्तुत किये गय | 

यह सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्णायक मंडल की कमेटी श्री प्रकाश , परविंदर व श्री मति मृदुला शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे नाटक में प्रथम स्थान गवर्नमेंट आईटीआई मंडी (वीमेन) दुसरे स्थान गवर्नमेंट आईटीआई मंडी व तीसरा स्थान गवर्नमेंट आईटीआई जोगिन्दर नगर ने हासिल किया । ग्रुप सांग में प्रथम स्थान गवर्नमेंट आईटीआई जोगिन्दर नगर दुसरे स्थान गवर्नमेंट आईटीआई मंडी व तीसरा स्थान गवर्नमेंट आईटीआई सुंदर नगर ने हासिल किया।



Post a Comment

0 Comments

पंचायत-निकाय चुनाव की मत पेटियों में लगेंगे क्यूआर कोड