कोरोना की चौथी लहर से पीड़ित है काफी लोग
शिमला, रिपोर्ट नीरज डोगरा
एक समय में कोरोना मुक्त हुआ हिमाचल अब फिर तेजी से कोरोना की रफ्तार पकड़ रहा है!आलम यह है कि हिमाचल में 1000 से ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं! रोजाना हिमाचल में 100 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं! हैरानी की बात ये है कि पिछले 13 दिन में ही एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं!
वहीं, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 354 नए संक्रमित सामने आए हैं !यह इस साल के अब तक के रिकॉर्ड केस हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1196 के पास पहुंच गई है!
बढते कोविड मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट में है।स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा है कि कोविड मामलों में वृद्धि हुई है लेकिन स्थिति अभी कंट्रोल में है।
0 Comments