Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर में लगी छ दिवसीय प्रदर्शनी का आगाज

                                           प्रदर्शनी में लगी 7 कलाकारों की 100 पेंटिंग

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर में लगी छ दिवसीय ग्रुप चित्रकला प्रदर्शनी।भाषा,कला और संस्कृति विभाग, के सहयोग से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया यह प्रदर्शनी 16 अप्रैल तक चलेगी।

इस इन्द्ररेणी नामक प्रदर्शनी में 7 कलाकारों की 100 के लगभग पेंटिंग लगी है।इस प्रदर्शनी का शुभारंभ शिमला के विधायक हरीश जनारथा ने किया।प्रतिभागियों में नेपाल की जमुना गुरुंग और सुष्मिता राय और हिमाचल प्रदेश की सुषमा शर्मा, अमीषा, निर्मला, सपना और कृतिका शामिल हैं।

हरीश जनारथा ने कहा कि विजुअल आर्ट्स के छात्रों द्वारा बनाई गई सभी पेंटिंग बहुत सुंदर है।इस तरह की प्रदर्शनियों से छात्रों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है।उन्होंने कहा कि है शिमला में दुनिया के हर कोने से पर्यटक घूमने आते हैं।इस प्रदर्शनी के माध्यम से उन्हें हिमाचल की संस्कृति को जानने का मौका मिलता है।उन्होंने कहा इस तरह की प्रदर्शनियों से बच्चो को प्रोत्साहन मिलता है और लोग उनके कार्य की सराहना भी करते हैं।उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनो से हमे प्रदेश तथा देश की संस्कृति का पता चलता है।


Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका