Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिमला में अता की गई ईद की नमाज,एक दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद,मांगी

 पवित्र रमजान माह के अंतिम दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने  चांद के दीदार कर शनिवार को ईद की नमाज़ अता की 

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

पवित्र रमजान माह के अंतिम दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने  चांद के दीदार कर शनिवार को ईद की नमाज़ अता की।देश व प्रदेश भर के साथ शिमला में भी ईदगाह मैदान व जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में नमाज अता की गई।शिमला के  ईदगाह मैदान में सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईद की नमाज अता की गई।

मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा 29 दिन के रोजो के बाद शनिवार को ईद की नमाज अता की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की। दोनों मस्जिदों में शिमला के  ईदगाह मैदान  में नमाज अता कर अमन और चैन की दुआ मांगी गई। कई जगह लोगों ने अपने अपने घरों में भी नमाज अता की। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। 

वहीं मौलवी मुमताज़ अहमद कासमी ने कहा कि ईद का दिन अल्लाह ने दिया है ।आज इस पाक दिवस पर नमाज़ आता कि गयी।सभी ने आज इस पवित्र दिवस पर देश मे अमन चैन की दुआ मांगी।एक माह के रोजे के उपरांत आज ईद के पर्व पर नमाज अता की गईं ।जिसमे अल्ल्लाह से देश मे  सभी धर्मों के आपसी भाईचारे की दुआ मांगी गई। 




Post a Comment

0 Comments

 नगरोटा बगवाँ विधानसभा क्षेत्र के दो मंडलों के अध्यक्षों की सर्वसहमति से हुई नियुक्ति