मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सूक्खु के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता सुख के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आई है
ज्वाली रिपोर्ट राजेश कतनौरिया
कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो0 चंद्र कुमार ने आज सोमवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की बेही पठियार पंचायत के सठीण तथा कोठी बंडा पंचायत के घडूं में जनसमस्याओं को सुनते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को जनहित के मुद्दों को गम्भीरता से लेने तथा इनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं।
कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सूक्खु के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता सुख के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आई है। उन्होंने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बिजली जैसी सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ हर गांव व गरीब का विकास प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर घर को स्वच्छ व समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि पानी की कमी वाले क्षेत्रों में पेयजल की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए पेयजल स्रोतों के सुधारीकरण के साथ नई लाइनें बिछाने व भंडारण टैंकों की क्षमता को बढ़ाने पर बल दिया जाएगा ताकि किसी भी क्षेत्र में पानी की कमी न रहे। उन्होंने गर्मियों में सभी क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित बनाये रखने सहित हर घर तक आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जलशक्ति विभाग के फील्ड कर्मियों को अंतिम छोर में बसे व्यक्ति के घर तक हर दिन शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के साथ प्रतिदिन का पूरा ब्यौरा विभागीय कॉपी पर दर्ज करने के भी निर्देश दिए। इस व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए उन्होंने फील्ड कर्मियों को सम्बंधित उपभोक्ता के घर जाकर पेयजल आपूर्ति की दैनिक रिपोर्ट लेने के साथ उनके दस्खत करवाने के भी सख्त निर्देश दिए।
कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके लिए सभी विभागों में रिक्त पड़े क्रियाशील पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है। जिससे हज़ारों युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।
कृषि मंत्री ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर तथा आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए गांवों में डेयरी फार्मिंग व्यवसाय को सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार पशुपालकों से दूध खरीदने के लिए विशेष प्रबन्ध सुनिश्चित करेगी। जिसके लिए गांवों में महिला समितियों का गठन कर उन्हें हर सहायता व व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। कृषि मंत्री ने बताया कि मवेशियों का घरद्वार पर ही उपचार मुहैया करवाने के लिए प्रदेश सरकार 44 वेटेरिनरी मोबाइल वैनज़ की व्यवस्था करने जा रही है।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कृषि तथा पशुपालन व्यवसाय को लाभप्रद बनाने के लिए किसानों को संसाधन और व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाएगी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बजट में "हिम गंगा" योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है। जिससे जहां पशुपालकों की आय में वृद्धि होगी वहीं उनके जीवन में खुशहाली आएगी। उन्होंने बताया कि पशुपालकों को सहायता उपलब्ध करवाने के लिए शराब की प्रत्येक बोतल पर दस रुपए मिल्क सेस लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्थानीय स्तर पर रखी गई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को कोठी बंडा पंचायत में सामुदायिक भवन बनाने के लिए शीघ्र ही भूमि चयनित करने के भी निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने इसके उपरांत जल शक्ति विभाग के अधिकरिओं के साथ पेयजल स्कीम का भी जायजा लिया तथा इस दिशा में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए।
0 Comments