Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुल्लू जिले के बंदरोल में हुआ सड़क हादसा,एक व्यक्ति ने गवाई जान

                              टिप्पर ने मारी राहगीर को टक्कर,मृत व्यक्ति की नहीं हुई पहचान 

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला कुल्लू के बंदरोल में एक टिप्पर ने सड़क किनारे चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, शव का पोस्टमार्टम ढालपुर के क्षेत्रिय अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि बंदरोल में सड़क किनारे चल रहे एक व्यक्ति को टिप्पर ने टक्कर मार दी है। जिस कारण व्यक्ति की मौत हो गई है। 

एसपी कुल्लू ने बताया कि व्यक्ति के शव को अभी ढालपुर अस्पताल के शव गृह में रखा गया है, ताकि अगर कोई पहचान के लिए आए तो उसे वहां पहचान करवाई जा सके। उन्होंने बताया कि टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कुल्लू पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है। 

पुलिस ने जब स्थानीय लोगों से मृतक व्यक्ति के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि व्यक्ति नेपाल का रहने वाला है, और काफी समय से यहां रह रहा था। लेकिन वह कहां का स्थाई निवासी है, इस बारे में कोई जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। वहीं, मृतक के बारे में कुल्लू पुलिस ने भी स्थानीय पुलिस चौकी व थानों को सूचित कर दिया है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि मृतक व्यक्ति के बारे में स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया गया है कि अगर कोई व्यक्ति के बारे में जानकारी रखता है, तो वह इस बारे कुल्लू पुलिस को तुरंत सूचित करे। 








Post a Comment

0 Comments