Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

काफी समय से धूल चाट रही आदि हिमानी चामुण्डा के रास्ते पर लगने वाली सोलर लाईटों को अविलम्ब लगाने के आदेश जारी करें उपायुक्त महोदय :- प्रवीन कुमार

पालमपुर, रिपोर्ट 
काफी समय से धूल चाट रही आदि हिमानी चामुण्डा के रास्ते पर लगने वाली सोलर लाईटों को अविलम्ब लगाने के आदेश जारी करें उपायुक्त महोदय उक्त शब्द प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ने कहे। उन्होंने कहा की एतिहासिक धार्मिक पर्यटन स्थल एवं शिखर पहाडी पर स्थित सिद्ध शक्ति पीठ मां आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के रास्ते पर श्रद्धालुओं की  सुविधा के लिए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के प्रतिनिधियों ने स्थानीय ग्रांम पंचायत बडसर के सहयोग से "वी एम जे एस वाई" के अन्तर्गत 101 सोलर लाईट मंजूर करवाई है। यह जानकारी देते हुए इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने बताया कि काफी लम्बा समय हो गया ये लाईटें ग्रांम पंचायत के तत्वाधान में धूल चाट रही हैं। इस सन्दर्भ में जव पूर्व विधायक ने आज दिन तक लाईटें न लगने की जानकारी हासिल की तो बताया गया कि जिस एजेंसी को ये लाईटें लगाने का टेण्डर हुआ है। 
उनकी जिम्मेवारी केबल पंचायत घर तक ही लाईटें पहुँचाने की है । पूर्व विधायक ने हैरानगी प्रकट करते हुए कहा कि यह कितना मज़ाक है मलाई खाने बाला काम ये लोग करें ओर आगे जटिल काम को पंचायत के सिर पर मढ दिया जाए । पूर्व विधायक ने रहस्योद्घाटन करते हुए कहा अगर वाक्य ही ऐसी बात है तो बेहतर होता इन लाईटों को खरीदने व लगाने की जिम्मेवारी पंचायत को ही दे दी होती । पूर्व विधायक ने दावे के साथ कहा कि सरकार द्वारा अधिकृत इस एजेंसी से कहीं बढिया ग्रांम पंचायत इस पुण्य के कार्य को खुश होकर करवाती । 
पूर्व विधायक ने इस विषय को उपायुक्त एवं परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा के ध्यान में लाते हुए कहा है कि जव इन लाईटों को लगाने की टैण्डर प्रक्रिया अमल में लाई गई थी तो उस बक्त इन प्रस्तावित लाईटों को लगाने वाली एजेन्सी ने"नेम आफ दा वर्क" को पढ़कर क्यों अध्ययन नहीं किया कि यह दस किलोमीटर लम्बे आदि हिमानी चामुण्डा के मन्दिर के रास्ते पर लगने बाली सोलर लाईटों का पावन एवं पवित्र कार्य है। जव कि अव यह एजेन्सी ज्यादा कैरिज एवं ढुलाई का रोना रो रही है जो कि सरासर गलत है। पूर्व विधायक ने उपायुक्त महोदय से आग्रह किया है कि अव श्रद्धालु मौसम बदलते ही यात्राएँ शुरु कर देंगे ऐसे में उनकी सुविधा के दृष्टिगत परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा को अविलम्ब सोलर लाईटें लगाने के आदेश जारी करें  ।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक