Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उत्कृष्टता केन्द्र परियोजना के अर्न्तगत 6 दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ

              आयुष विभाग हिमाचल में कार्यरत 30 आर्युवेदिक चिकित्सा अधिकारियों के लिए अनुसंधान संस्थान 

जोगिन्दर नगर, रिपोर्ट जतिन लटावा 

आयुष विभाग हिमाचल में कार्यरत 30 आर्युवेदिक चिकित्सा अधिकारियों के लिए अनुसंधान संस्थान (भारतीय चिकित्सा पद्धति) जोगिन्द्र नगर के अर्न्तगत आयुष मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में चल रही द्रव्यगुण एवं औषधीय पौध उत्कृष्टता केन्द्र परियोजना के अर्न्तगत 6 दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। 

इस कार्यक्रम का शुभ आरम्भ प्रधानाचार्य आयुर्वेदिक फार्मेसी जोगिन्द्र नगर प्रौ० राकेश थमन ने किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रभारी एवं परियोजना अधिकारी श्री उज्जवल दीप शर्मा एवं श्री मदन पंवर वनस्पतिज्ञ भी उपस्थित थे।परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ० पंकज पालसरा ने बताया कि इस छः दिवसीय कार्यक्रम में आर्युवेद में वर्णित औषधीय पौधों के विभिन्न पहलु जैसे-पहचान के तरीके, गुणवत्ता जांचने के उपाय, रोगियों पर प्रयोग करने के लिए र्निदेश, मात्रा, दुश्प्रभाव, अपमिश्रण, प्रतिनिधि द्रव्य एवं नई औषधी खोज करने के सिंद्धातों से प्रतिभागियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा अवगत करवाया जाएगा।




Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध