Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हमीरपुर जिला के चलैली गांव के माकन में लगी आग,57 वर्षीय व्यक्ति जला जिन्दा

                                         व्यक्ति था एक शिक्षक,अगस्त में होनी थी रिटायरमेंट 

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

उपमंडल नादौन के अंतर्गत कान्गू सब तहसील के चलेली गांव में कच्चा मकान बुधवार रात करीब 2 अचानक आग से दहक गया।  उस मकान में आग लगने से शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

बताया जा रहा है कि सरकारी टीचर अशोक कुमार पुत्र महंत राम इस कच्चे मकान में अकेला ही सोया था ,जबकि परिवार साथ लगते पक्के मकान में सोया था। टना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जाया गया। रात को अचानक जब आग लगी तो उसके पत्नी को जलने की बदबू और प्लेट के पटकने की आवाज आई तो जब उसने बाहर जाकर देखा तो मकान भीषण आग की चपेट में था। 

घटना में अशोक कुमार बुरी तरह से झुलस गया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है की घटना से प्रभावित परिवार भाजपा जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक बलदेव शर्मा के संबंधी है। थाना प्रभारी नादौन योगराज का कहना है कि सुबह 4 बजे करीब पुलिस को घटना की सूचना मिली थी।  पुलिस टीम मौके पर पहुंची है ,और शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। 



Post a Comment

0 Comments

 किन-किन खाद्य वस्तुओं के वितरण के लिए ड्रोन तकनीक हुई कारगार साबित