Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सोलन सब्जी मंडी में बड़ी मटर की मांग

                         मटर की मांग बढ़ने से आया दाम में भी आया उछाल, किसानो के चेहरे खिल उठे 

सोलन, ब्यूरो रिपोर्ट

बुधवार की सुबह आयी मटर की खेती करने वाले किसानो के चेहरे मे मुस्कुराहट बताया जा रहा की सोलन सब्जी में मटर की मांग बड़ी ! जिसके कारण दाम में भी उछाल आया है और किसानो को भी इसका अच्छा दाम मिला है ! 

प्रति किलो मटर 50 रूपय बिका है !इससे किसान भी काफी खुश है ! पिछले 1 महीने में मटर के दाम 25 रुपय से 40 रुपय  किलो तक पहुंच गया था ! कुछ इस  कारणवर्ष किसानो को मटर के दाम कुछ अच्छे नहीं मिल पा रहे थे ! बाहर के क्षेत्रों आ रहे मटर के कारण लोकल किसानों को दाम बेहतर नहीं मिल पा रहा था ! लेकि बुधवार को मटर के दाम 50 रूपए  किलो तक जा पंहुचा !. जिससे किसान भीबहुत खुश हो गए है ! बता दें कि बाहरी राज्य से अब सब्जी मंडी सोलन में मटर आना कम हो चुका है, ऐसे में अब पहाड़ी लोकल सब्जियों के दाम किसानों को बेहतर मिलने शुरू हो चुके हैं! 





Post a Comment

0 Comments