Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा के छुटभईये संयमित भाषा का इस्तेमाल करना सीख लें

         हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ जो अमर्यादित नारे लगाए 

जोगिंदर नगर, रिपोर्ट जतिन लटावा

जोगिन्दर नगर भाजपा के 5-7 कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ जो अमर्यादित नारे लगाए उसका कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला मंडी कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुरु शरण परमार ने उनको अपनी खलड़ी में रहकर ब्यानबाजी करने की नसीहत दी है l

 परमार ने कहा कि जोगिन्दर नगर की सड़कों की यह स्थिति कोई इस सरकार के सौ दिनों के कार्यकाल में नहीं हुई बल्कि यह पिछले पाँच साल के हैलीकोपटर वाले मुख्यमंत्री व यहां के हैलीकोपटर वाले विधायक की नकाबलियत व विफलता का जीता जागता उदाहरण है l एक बोरी बजरी लाकर 2-4 गड्ढे भरकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश करने के ब्जाय भाजपाईयों को चाहिए था कि अपनी सरकार में प्रसिद्ध ठेकेदारी माफिया और ट्रांसफर माफिया से कुछ पैसा जुटाकर पूरे शहर को ही गड्ढों से निजात दिला देते l


 भाजपा के लोग कुछ भी कहने से पहले अपना ज्ञानवर्धन भी कर लें कि जिस एन. एच. पर गड्ढों की बात वह कर रहे हैं वह प्रदेश सरकार के अंतर्गत आता है या केन्द्र सरकार के l मुर्दाबाद के नारे आपको केन्द्र सरकार के लगाने चाहिए थे मगर आप ने एक ऐसे नौजवान मंत्री को विरोध के लिये चुना जिसे कि पूरा हिमाचल प्यार करता है और जिनकी काबलियत को देखते हुए ही इतनी जिम्मेवारी वाला महकमा कांग्रेस ने संभालने को दिया है l आपको पता था की विभाग अब मेलों के आयोजन के चलते पैच वर्क करेगा तो आ गए अपनी राजनीति चमकाने सड़को पर जबकि पिछले पाँच साल सड़को की स्थिति आप को नहीं दिखी l



Post a Comment

0 Comments

 लगेज पॉलिसी में किस तरह का हुआ संशोधन