Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रशासन ने कर ली है सूखे से निपटने की तैयारियां

                               उपायुक्त रामकुमार गौतम ने दीया जल स्त्रोतों को साफ करने का निर्देश

सिरमौर , ब्यूरो रिपोर्ट 

प्रदेश में सूखे की संभावनाओं को देखते हुए सरकार के निर्देशों के बाद प्रशासन जिला स्तर पर अलर्ट है ।सिरमौर जिला उपायुक्त राम कुमार गौतम ने जिला की सभी 259 पंचायतों को पारंपरिक जल स्त्रोतों के रख रखाव व सफाई करने के निर्देश दिए ।बताया जा रहा है की पिछले साल भी पानी की समस्या थी और इस वर्ष भी कुछ ऐसा होने की संभावना है ।  

बताया जा रहा है जल स्त्रोतों में क्लोरिनेशन जलशक्ति महकमा करेगा । पानी को उतना ही इस्तेमाल करना चाहिए जितनी उसकी जरूरत हो । पानी को व्यर्थ गवाने की वजह से आज हमे इस बात की चिंता है की पानी पूरा कहा से होगा ।उपायुक्त राम कुमार गौतम ने कहा कि घर घर में पेयजल सप्लाई होने के बाद पारंपरिक जल स्त्रोतों का रखरखाव नहीं किया जाता मगर इनके संरक्षण और इस्तेमाल की जरूरत देखी जा रही है। इस बार सूखे की संभावनाओं को देखते हुए सभी पंचायतों को इन पेयजल स्रोतों की सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि जल शक्ति महकमे को इन पारंपरिक जल स्त्रोतों में क्लोरिनेशन करने के निर्देश दिए गए है! 

साथ ही जिला पंचायत अधिकारी, परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण व जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को पंचायतों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों को बताया जाएगा कि कैसे बावड़ी व तालाबों की सफाई की जा सकती है ताकि आवश्यकता पड़ने पर इस पानी का इस्तेमाल किया जा सके। वहीं इस बात को भी सुनिश्चित करना होगा कि इस पानी के इस्तेमाल करने से जल जनित रोग पैदा ना हो।


उपायुक्त ने कहा कि जल शक्ति महकमे को सभी पेयजल स्रोतों की सैंपलिंग के भी निर्देश जारी किए गए है , जिसकी हर सप्ताह रिपोर्ट जल शक्ति महकमे को देनी होगी। जल शक्ति विभाग द्वारा तो मेहनत की जा रही है । लेकिन ये हर  नागरिक का भी फ़र्ज़ है की जहा भी पानी व्यर्थ चलता हुआ दिखे तो उसे बंद कर दे ।


Post a Comment

0 Comments

 नशीले पदार्थ रखने के दो मामलों तीन लोगों को गिरफ्तार