ज्वाली, राजेश कतनौरिया
जवाली बिधान सभा क्षेत्र के तहत शहीद लखवीर सिंह हीरा की याद में शहीद लखवीर सिंह चैरिटेबल सोसायटी के सौजन्य से बुसकबाड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सोसायटी के संचालक दिलवर सिंह हीरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उनका बतौर मुख्यातिथि पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यातिथि ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहला मैच नरनूह और ताहलियां की टीम के बीच खेला गया जिसमें नरनूह की टीम विजेता बनी।
इस मौके पर दिलवर सिंह हीरा ने विजेता टीम को 7100 रुपए व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 4100 रुपए व ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया। क्रिकेट टीम को टी-शर्ट और शूज भेंट करके उनके मनोबल को बढ़ावा दिया। दिलवर हीरा ने कहा कि खेलकूद जिंदगी और समाज का एक अहम हिस्सा होता है इससे खिलाड़ियों में भाईचारा बढ़ता है और बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। इस मौके पर जोगिंद्र सिंह, जरनैल सिंह, कुलदीप सिंह, गुरदीप सिंह, संचित हीरा, कुलदीप हीरा इत्यादि मौजूद रहे।
0 Comments