Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के दौरान आयोजित होंगी महिला मंडलों की विभिन्न खेल स्पर्धाएं

रस्साकशी, मटका फोड, रंगोली, फोक डांस, चेयर रेस, रस्सी कूद इत्यादि स्पर्धाओं में भाग लेंगी महिलाएं

जोगिंदरनगर जतिन लटावा 

 1 से 5 अप्रैल तक मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर में महिला मंडलों के लिए भी विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें रस्साकशी, मटका फोड, रंगोली, नाटी, लोकनृत्य, चेयर रेस, रस्सी कूद, लंगड़ी दौड़ इत्यादि शामिल हैं।
इस संबंध में गठित कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि जोगिन्दर नगर मेला के दौरान महिला मंडलों के लिए विभिन्न खेल व सांस्कृतिक स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होने बताया कि विभिन्न खेल व सांस्कृतिक स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए लगभग 80 महिला मंडलों ने खंड विकास अधिकारी चौंतड़ा व द्रंग तथा नगर परिषद जोगिन्दर नगर के माध्यम से अपना पंजीकरण करवाया है।
एसडीएम ने महिला मंडल खेल आयोजन समिति को महिला मंडल प्रतिभागियों की अधिक संख्या को देखते हुए आगामी 30 मार्च को लीग मैच आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मेला अवधि पूर्व लीग मैच आयोजन से जहां महिला मंडल प्रतिभागियों की संख्या निर्धारित हो जाएगी तो वहीं इनका आयोजन भी व्यवस्थित तरीके से संभव हो पाएगा।
उन्होने महिला मंडल खेल आयोजन समिति के सुझाव पर 30 मार्च को राम लीला मैदान में महिला मंडलों की लोक नृत्य व नाटी तथा रंगोली प्रतियोगिता के लीग मैच आयोजन करने को कहा। इसके अलावा मेला मैदान में रस्साकशी के मुकाबले आयोजित करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष प्रेरणा ज्योति, उपाध्यक्ष प्यार सिंह, बीडीओ चौंतड़ा कुलवंत सिंह, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद चमन लाल सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments