Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रकृति का हुआ प्रकोप , जल कर खाक हुआ मकान

                                             विधवा महिला का मकान आया प्रकृति के चपेट  में 

सिरमौर, ब्यूरो रिपोर्ट 

उपमंडल संगड़ाह के बड़याल्टा गांव में  आसमानी बिजली गिरने से विधवा महिला का घर जलकर राख हो गया। साथ ही एक दुधारू जर्सी गाय की भी मौत हो गई।


 महिला के पति का निधन करीब एक दशक पहले सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी के दौरान हो गयी थी ।वहीं इसी गांव से संबंध रखने वाले बीडीसी चेयरमैन मेलाराम शर्मा ने प्रशासन से इस गरीब परिवार को फौरी राहत जारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शनिवार को वह खुद भी उन्हें कुछ कपड़े व बर्तन जैसी जरूरी चीजें देंगे।उन्होंने कहा कि इस बारे नायब तहसीलदार से भी उनकी बात हो चुकी है।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एसडीएम व तहसीलदार के पद काफी समय खाली होने से यहां वाहन दुर्घटनाओं व अन्य हादसों से प्रभावित लोगों को समय पर राहत नहीं मिल पा रही है।गत दो माह में इस सब डिवीजन में सड़क हादसों में 9 लोगों की जान जा चुकी है। नायब तहसीलदार मदन लाल ने कहा कि वह फील्ड में थे। उन्होंने पटवारी को नुकसान का जायजा लेने के आदेश दे दिए है।गौरतलब है कि करीब 1 लाख की आबादी को यहां फायर स्टेशन न होने से खुद ही जोखिम उठाकर अपने घरों की आग बुझानी पड़ती है। साथ ही सरकारी स्तर पर भी कोई मदद नहीं मिलती। 

बड़याल्टा में हुए इस हादसे के दौरान गनीमत यह रही कि आसमानी बिजली गिरने के दौरान घर में कोई नहीं था अन्यथा जानी नुकसान हो सकता था। प्रकृति के इस प्रकोप ने महिला का काफी नुक्सान करवा दिया । 


Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी