Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिमला में लागू हुआ नया ट्रैफिक प्लान

                              शिमला विधानसभा में नए ट्रैफिक प्लान लागू किये है 

शिमला, रिपोर्ट नीरज डोगरा 

 विधानसभा सत्र के चलते शिमला शहर में आज से नया ट्रैफिक प्लान लागू हो जाएगा। जिसके तहत शिमला पुलिस ने शहर को 5 सेक्टरों में बांटते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।


सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के बाइकर्स भी मौके पर जाकर ट्रैफिक को नियंत्रित करेंगे और शहर के हर नुक्कड़ पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।इस तरह सेक्टर्स में बनता है शहर। पहला सेक्टर टूटू से कैनेडी हाउस तक बनाया गया है।दूसरा सेक्टर शोघी से रेलवे स्टेशन तक।कुमार हाउस को रेलवे स्टेशन से तीसरा सेक्टर बनाया गया है। इस सेक्टर के मध्य विधानसभा परिसर के चारों ओर हर नुक्कड़ पर पुलिस की तैनाती रहेगी।

सचिवालय को रेलवे स्टेशन से पुराने बस स्टैंड तक चौथा सेक्टर बनाया गया । विक्ट्री टनल से लक्कड़ बाजार जाने वाली ढली को सेक्टर-5 में रखा गया है।



 

Post a Comment

0 Comments

 किन-किन खाद्य वस्तुओं के वितरण के लिए ड्रोन तकनीक हुई कारगार साबित