कब तक रहेगा मौसम खराब , हिमाचल मर बारिश और बर्फ़बारी का दौर जारी
शिमला , रिपोर्ट नीरज डोगरा
हिमाचल प्रदेश में बारिश व बर्फबारी का दौर जारी है। सोमवार से प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बादल बरस रहे हैं। मंगलवार को भी राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में मौसम खराब बना हुआ है।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले हिस्सों में बारिश हो रही है।मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में 25 मार्च तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान कई भागों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। कई स्थानों पर अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है।
बारिश-बर्फबारी से प्रदेश में शीतलहर बढ़ गई है।वहीं, मार्च महीने के तीसरे सप्ताह में बारिश-बर्फबारी से तापमान में आई गिरावट से बागवानों की चिंता बढ़ गई है। तापमान लुढ़कने से सेब की फ्लावरिंग प्रक्रिया धीमी हो गई है तो वहीं अगर आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम बना रहा तो फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
मौसम के ज्यादा खराब होने से फसले भी बर्बाद हो रही है !
0 Comments