Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जवाली बिधानसभा क्षेत्र के अधीन लखदाता पीर दंगल मकड़ाहन का हुआ आयोजन

हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों से नामी गिरामी पहलवानों ने भाग लेकर कुश्ती के दिखाए जौहर  

रिपोर्ट राजेश कतनौरिया ज्वाली 






दंगल कमेटी द्वारा सर्वप्रथम पूजा की गई तदोपरांत दंगल स्थल पर झंडा चढ़ाया गया। इस बार स्पेशल कुश्तियों ने समा बांध दिया। पहलवानों ने कुश्ती के खूब जौहर दिखाए तथा कुश्तियों को देखकर दर्शकों ने आंनद उठाया। बड़ी माली का मुकाबला बाबा फरीद व जितेंद्र पहलवान के बीच हुआ 


जिसमें दोनों पहलवानों ने एक-दूसरे को चित करने को खूब पसीना बहाया। दांव-पेंच लगाए लेकिन कोई भी कामयाब नहीं होता रहा। अंत में बाबा फरीद ने जितेंद्र पहलवान को पटकनी देकर चित कर दिया तथा विजेता बने। दोनों पहलवानों को मेला कमेटी को आकर्षक इनाम देकर सम्मानित किया गया। विजेता पहलवान को 27हजार रुपए तथा उपविजेता को 24हजार रुपए का नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर एवी पठानिया, छजू राम, उत्तम सिंह, बिहारी लाल, खुशियां राम, दर्शन सिंह, मोती राम, गगन सिंह, कुलदीप पठानिया, चैन सिंह, सुरजीत सिंह, दिलबाग सिंह, राजीव पठानिया, संदीप सीपू, रमेश, सुभाष, शुभकरण, रविंद्र, सुरेश, अनूप, शाम, प्रीतम इत्यादि मौजूद रहे।  !

Post a Comment

0 Comments