वन परिक्षेत्र जवाली के प्रांगण में वन सुरक्षा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन
ज्वाली, रिपोर्ट राजेश कतनौरिया
वन परिक्षेत्र जवाली के प्रांगण में वन सुरक्षा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लोक संपर्क विभाग शिमला की फॉक मीडिया टीम ने गीतों व नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। पहाड़ी धुन के गानों व लघुनाटिकाओं के माध्यम से वनों के महत्त्व व वनों में आग लगने से होने वाले नुकसान बारे अवगत करवाया। लोक संपर्क विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों को वनों के महत्त्व बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
आरओ जवाली सौरभ शर्मा ने बताया कि वन हमारी हिमाचल की धरोहर है और हिमाचल की बहुमूल्य संपदा है। वन हमें स्वच्छ हवा, वर्षा का पानी, पशुओं के लिए चारा, खाना पकाने के लिए लकड़ियां, रहने के लिए घर की इमारती लकड़ी, कुदरती फल इत्यादि देते हैं और बदले में हमारे से कुछ भी नहीं लेते। वन मात्र हमसे सुरक्षा की मांग ही करते है। बताया गया कि कुछ लोग वनों पर कुल्हाड़ी से प्रहार करते हैं या फिर वनों में आग लगा देते हैं जिससे वनों में पल रहे जीव-जंतु मर जाते हैं।
नीय लोगों को वनों के महत्त्व और नुकसान बारे जानकारी देते हुए लोक संपर्क विभाग की टीम ने लोगों से वनों की सुरक्षा की मांग की। इस मौके पर वन खंड अधिकारी संजय शर्मा, आरएस मनकोटिया, राजेश कुमार, वन रक्षक मोहित कुमार, चरणजीत, विवेक, शशिपाल, दविंदर राणा, विकास, बलविंदर कौर,सतीश, अशोक कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
0 Comments