Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लाहौल -स्पीति के पहाड़ छुपे बर्फ के निचे

                                       नार्थ व साउथ अटल टनल में बर्फबारी शुरू 

केलांग , रिपोर्ट रंजीत लाहौली 

अटल टनल सहित लाहुल-स्पीति के पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। रोहतांग दर्रा सहित ऊंची पहाड़ियों में सुबह से ही बर्फबारी का दौर जारी है। 

उधर एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने आम लोगों व पर्यटकों को हिदायत दी है कि अनावश्यक यात्रा न करें और संवेदनशीलशील जगह पर न जाएं। अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल व साउथ पोर्टल व रोहतांग दर्रा में बर्फबारी होने से निचले क्षेत्रों के तापमान में भी गिरावट आई है। एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि लाहुल स्पीति में अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ व साऊथ पोर्टल में बर्फवारी शुरू हो गई है स्थानीय लोगों व पर्यटकों को हिदायत दी जाती है की वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें, केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें।


वही दूसरी तरफ लाहौल के किसानो को राहत मिली है । ठण्ड के मौसम  भी ज्यादा  बारिश नहीं हुई थी । जिस वजह से फसलों को पानी नहीं मिल रहा था ।  


Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी