आज से कल 12 बजे तक फिर रहेगी नेट और एसएमएस की सेवा बंद
ब्यूरो रिपोर्ट पंजाब
कहा से शुरू हुई खालिस्तान की ये मांग !भारत का बंटवारा हुआ और पाकिस्तान अलग देश बना !इससे पंजाब भी दो हिस्सों में बंट गया !एक हिस्सा पाकिस्तान के पास गया और दूसरा हिस्सा भारत में रहा! इसके बाद अकाली दल ने सिखों के लिए अलग प्रदेश की मांग तेज कर दी !इसी मांग को लेकर 1947 में 'पंजाबी सूबा आंदोलन' शुरू हुआ!
इसकी कहानी शुरू होती है 31 दिसंबर 1929 से. उस समय लाहौर में कांग्रेस का एक अधिवेशन हुआ !इस अधिवेशन में मोतीलाल नेहरू ने 'पूर्ण स्वराज्य' की मांग की. कांग्रेस की इस मांग का तीन समूहों ने विरोध किया !एक मोहम्मद अली जिन्ना का मुस्लिम लीग. दूसरा भीमराव अंबेडकर की अगुवाई वाला दलित समूह !और तीसरा था मास्टर तारा सिंह का शिरोमणि अकाली दल. तारा सिंह ने ही पहली बार सिखों के लिए अलग राज्य की मांग की थी!
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता भी मिली है। उसके चाचा और ड्राइवर ने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया है। जालंधर में देर रात एक गुरुद्वारे के पास चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने सरेंडर किया है। कई दिनों से पुलिस इनकी तलाश में थी।
पंजाब भर में अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए शुरू किए गए अभियान के चलते उसके 112 समर्थक भी गिरफ्तार किए गए हैं। इन समर्थकों से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और तलवारें मिली हैं। बता दें कि पुलिस राज्यभर में अमृतपाल को पकड़ने के लिए तलाशी करते हुए फ्लैग मार्च भी कर रही है।
0 Comments