रंगोली, एकांकी, लोक नृत्य व पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं स्कूल व कॉलेज
जोगिंदर नगर ,रिपोर्ट जतिन लटावा
1 से 5 अप्रैल तक मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर में स्कूल व कॉलेज विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक स्पर्धाओं का भी आयोजन किया जा रहा है। जिनमें रंगोली, एकांकी, लोक नृत्य व पेंटिंग प्रतियोगिता शामिल है। पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले संस्थानों को नकद इमानी राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।
इस संबंध में गठित कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि जोगिन्दर नगर मेला के दौरान स्कूलों व कॉलेजों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। इन स्पर्धाओं को स्कूल व कॉलेज वर्ग में आयोजित किया जाएगा। स्कूल वर्ग में क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी स्कूल भाग ले सकते हैं। कॉलेज वर्ग में कॉलेजों के साथ-साथ आईटीआई, नर्सिंग, बीएड कॉलेज इत्यादि संस्थान अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं।
उन्होने बताया कि स्कूल स्तर की रंगोली प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को क्रमशः 800, 700 व 600 रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। जबकि कॉलेज स्तर की रंगोली प्रतियोगिता में यह इनामी राशि क्रमश: एक हजार, 8 सौ व 6 सौ रूपये रहेगी। इसी तरह स्कूल स्तर की एकांकी प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमश: 18 सौ, 16 सौ तथा 14 सौ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। इसी प्रतियोगिता के कॉलेज वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमश: 2 हजार, 18 सौ तथा 16 सौ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। यही नहीं लोक नृत्य प्रतियोगिता के स्कूल वर्ग में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वालों को 4 हजार, 35 सौ व 3 हजार रुपये जबकि कॉलेज स्तर में यह इनामी राशि क्रमश: 5 हजार, 4 हजार व 3 हजार रूपये रहेगी। इसके अतिरिक्त स्कूल व कॉलेज वर्ग में पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। पेंटिंग प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमश: 8 सौ, 7 सौ व 6 सौ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी।
पिछले वर्ष की भांति इस बार भी मेला अवधि के दौरान लड़कियों के लिए ब्यूटी कांटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस ब्यूटी कांटेस्ट के माध्यम से मिस जोगिन्दर नगर का चयन किया जाएगा। ब्यूटी कांटेस्ट में भाग लेने वाली लड़कियां 30 मार्च तक प्रधानाचार्य आईटीआई जोगिन्दर नगर ई. नवीन कुमारी के पास अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के लिए प्रधानाचार्य के मोबाइल नम्बर 7018928506 पर संपर्क कर सकते हैं।
ब्यूटी कंटेस्ट की संयोजन ई.नवीन कुमारी ने बताया कि ब्यूटी कंटेस्ट के लिए स्क्रीनिंग 31 मार्च को आईटीआई जोगिन्दर नगर में की जाएगी। उन्होने बताया कि ब्यूटी कंटेस्ट को चार राउंड में पूरा किया जाएगा। जिनमें पहला राउंड 2 अप्रैल को हिमाचली ड्रेस, वॉक एवं इंट्रोडक्शन होगा, दूसरा राउंड तीन अप्रैल को साड़ी राउंड रहेगा जबकि चार अप्रैल को तीसरा राउंड वेस्ट्रन ड्रेस अप तथा चौथा व अंतिम राउंउ प्रश्नोत्तरी रहेगा। विजेता को मिस जोगिन्दर नगर का खिताब दिया जाएगा।
बैठक में आयोजन समिति के सदस्य तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा, मेघना गोस्वामी, प्रधानाचार्य आईटीआई नवीन कुमारी, प्रधानाचार्य गर्ल्स स्कूल डॉ. सुनील ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
0 Comments