आईपीएस कार्तिकेयन गोकुलाचंदन ने नलवाड़ी मेले के चार दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ
बिलासपुर, ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर में चल रहे राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले में चार दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया है। कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलाचंद्रन द्वारा किया गया।वही, एसपी कार्तिकेयन गोकुलाचंद्रन ने अखाड़े की पूजा अर्चना की और देशभर से आने वाले पहलवानों को शुभकामनाएं दी।
करीब 130 वर्ष पूरे कर चुके नलवाड़ी मेले का स्वरूप अब बदल गया है। गोबिंद सागर झील में डूबे सांडू के मैदान में आयोजित होने वाले मेले ने नए शहर बिलासपुर के लुहणू मैदान तक का लंबा सफर तय किया है। नलवाड़ी का आकर्षण आम जनता के लिए तब भी था और आज भी है। 60 के दशक में नलवाड़ी मेला सांडू मैदान में राजा के आदेशों के मुताबिक चलता था। उस समय भी यहां पर व्यापारी सामान लेकर पहुंचते थे।
पहली मर्तबा हिमाचल की स्थाई निवासी महिलाओं हिम बाला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, ताकि प्रदेश स्तर पर भी कुश्ती के खेल को बढ़ावा मिल सके।किसी समय उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेलों में बिलासपुर का नलवाड़ मेला अब अपना वास्तविक स्वरूप खो चुका है।
कभी लाखों के पशुधन का इस मेले में कारोबार होता था। अब यहां बैल पूजन के लिए भी बैल मंगवाने पड़ते हैं। हालांकि मेलों में लोग नाममात्र की गाय, भैंस और कुछ बैल लेकर पहुंचते हैं। वह भी कारोबार को न होकर यहां आयोजित होने वाली पशु प्रतियोगिताओं में भाग लेने पहुंचते हैं। जिस कारण अब यह मेला रस्मों को अदा करने तक ही रह गया है। हालांकि सरकारी अमले का मेले को सफल बनाने का काफी प्रयास रहता है।
0 Comments