50 फ़ीट गहरी बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग उसमे गिरे
मध्यप्रदेश ,ब्यूरो रिपोर्ट
रामनवमी पर्व पर मध्य प्रदेश के इंदौर में आज दोपहर एक दुखद हादसा हुआ। रामनवमी के मौके पर इंदौर के श्री बेणेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा थी। उसी दौरान मंदिर में बनी 50 फीट गहरी बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग उसमें गिर गए।
इंदौर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के मौके पर भारी संख्या में लोग दर्शन के लिए आए थे। उसी दौरान बावड़ी के ऊपर की छत अचानक ढह गई और लगभग 25 लोग बावड़ी में गिर गए।
बावड़ी में गिरे लोग बचाव- बचाव की आवाज लगाने लगे। सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ सहन नहीं कर सकी और ढह गई।
0 Comments