Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पद्मा लक्ष्मी ने किया देश का सर गर्व से ऊँचा

                                            पद्मा लक्ष्मी पहली ट्रांसजेंडर जो बनी वकील 

ब्यूरो रिपोर्ट 

केरल को मिला अपना पहला ट्रांसजेंडर वकील । पद्मा लक्ष्मी ने 19 मार्च को नामांकन समारोह में केरल की बार काउंसिल के साथ एक वकील के रूप में इनटोल्ड हुई। देश के लिए यह गर्व की बात है । पद्मा लक्ष्मी ने सिर्फ अपने समुदाय का ही नहीं बल्कि पुरे देश का नाम रोशन किया है । पद्मा लक्ष्मी पढ़ने में काफी अच्छी है । 

 वह 1500 से अधिक ल ग्रेजुएट्स में से एक थीं। जिन्हें अधिवक्ता के रूप में केरल बार काउंसिल के रोल्स पर प्रवेश कराया गया।राज्य के उद्योग मंत्री पी राजीव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पद्मा लक्ष्मी का एक फोटोग्राफर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी। पद्मा लक्ष्मी ने एर्नाकुलम गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से स्नातक किया। उन्होंने ट्रांसजेंडर समुदाय की आवाज बनने के उनके दृष्टिकोण की तारीफ की। जिसे लंबे समय से न्याय से वंचित रखा गया है। एक लंबे पोस्ट में, पी राजीव ने लिखा कि उनकी यह जर्नी समुदाय के कई अन्य लोगों को प्रेरित करेगी।

लक्ष्मी की उपलबध केरल के कानून मंत्री पी राजीव ने लक्ष्मी को बधाई दी. उन्होंने लक्ष्मी के ट्रांसजेंडर समुदाय की आवाज बनने उनके दृष्टिकोण की प्रशंसा की ।उन्होंने कहा कि लक्ष्मी की कहानी ट्रांसजेंडर समुदाय के अन्य लोगों को प्रेरित करेगी ।

राजीव ने इंस्टाग्राम पर मलयालम (अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया गया) में एक पोस्ट लिखा ।जिसमें उन्होंने कहा, "पद्म लक्ष्मी को बधाई जिन्होंने जीवन की सभी बाधाओं को पार किया और केरल में पहले ट्रांसजेंडर अधिवक्ता के रूप में रजिस्टर्ड हुई. प्रथम बनना हमेशा इतिहास की सबसे कठिन उपलब्धि है। लक्ष्य के रास्ते में कोई पहले नहीं हैं. बाधाएं बहुत होंगी. वहां लोग चुप और निराश होंगे। पद्मा लक्ष्मी ने इन सब पर काबू पाकर कानूनी इतिहास में अपना नाम लिखा है।


Post a Comment

0 Comments

 नशीले पदार्थ रखने के दो मामलों तीन लोगों को गिरफ्तार