Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कैप्टन शहीद विक्रम वतरा मैदान के होली कला मंच पालमपुर में बाल विकास परियोजना द्वारा कार्यक्रम का आयोजन,मेयर ने की शिरकत

पालमपुर, रिपोर्ट 
बाल विकास परियोजना भवारना स्थित पालमपुर के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कैप्टन शहीद विक्रम वतरा  मैदान के होली कला मंच पालमपुर में  बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश चन्द ठाकुर की अध्यक्षता मे मनाया गया गया।  इस कार्यक्रम में पूनम बाली महापौर नगर निगम पालमपुर  समारोह  में मुख्य अतिथि के रूप  में उपस्थित रही । 
सर्व प्रथम पहले बाल विकास परियोजना अधिकारी ने मुख्य अतिथि का फूलों का गुलदसता दे कर स्वागत किया । मंच का संचालन  बाल विकास  परियोजना में कार्यरत वरिष्ठ सहायक  काली दास ने किया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि को शाल , टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। बाल विकास परियोजना  अधिकारी ने मुख्य अतिथि के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट रखी , जिसमें वताया कि परियोजना के अन्तर्गत मदर टेरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना में 15,95,688 रूपए, मुख्य मन्त्री कन्यादान योजना के तहत 6,12,000, विधवा पुर्न विवाह के अन्तर्गत 1,00,000 ,वेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत 6,84,150 ,मुख्य मन्त्री शगुन योजना  में 16,43,000 तथा प्रधान मन्त्री मातृ वन्दना योजना में 9,09,000 का लाभ क्षेत्र की पात्र लाभार्थियों को पहुंचाया गया।  
कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने वेटी वचाओ, वेटी पढ़ाओ , कन्या भ्रूण हत्या तथा महिला सशक्तिकरण पर अनेक प्रोग्राम प्रस्तुत किए। मुख्य  अतिथि ने अपने संबोधन में वेटियों की शिक्षा व संरक्षण पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया।उन्होंने वताया कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज  करवा रहीं हैं। चाहे राष्ट्र पति से ले कर वार्ड पंच तक। मंच संचालक काली दास ने वताया कि इस वार अन्तर्राष्ट्रीय  महिला दिवस का थीम "लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी" है।अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी पालमपुर मंजुल ठाकुर, मुख्य अतिथि के साथ आए पार्षद, अतिथि, कार्यालय से सांख्यिकीय सहायक सुदेश, कल्पना, रिम्पी, पर्यवेक्षक प्रतिमा,अमिता, अजय , बीना देवी, कुषमा देवी, नीनू, किरण कुमारी व कमला देवी के अतिरिक्त लगभग 200 लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

 मंत्री चन्द्र कुमार द्वारा उद्घाटन करना क्यों बना चर्चा का विषय