पालमपुर, रिपोर्ट
हिमालयन भारती के तत्वाधान में वंदे मातरम् ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ देश बचाओ पर बैजनाथ में वार्षिक स्थापना समारोह मनाया जिसकी अध्यक्षता हिमालयन भारती के प्रदेश सचिव अनीता राणा ने की। कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता पूजन के साथ हुई। बेटियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ देश बचाओ पर नाटक प्रस्तुत किया जिस पर खूब सराहना हुई।
बेटियों ने देश भक्ति गाने गाकर हनुमान चालीसा तथा गीता पाठ किया। वंदे मातरम् प्रमुख खुशबू पटेल तथा सचिव रिया ने साथ साथ वंदे मातरम् की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने गत वर्ष में वंदे मातरम् की उपलब्धियों को बताया कि गत वर्ष काॅलेज की पांच बेटियों को असामाजिक तत्वों के चंगुल से बचाया, नारी शक्ति तथा दुर्गा वाहिनि के सहयोग से अलग अलग गाँवों में चार गुरूकुलों की स्थापना तथा एक दुर्गा वाहिनि तथा एक शिवाजी वाहिनि की स्थापना की, दो गाँवों को सनातन विरोधियों के चंगुल से बचाया तथा बताया कि आगामी वर्ष में वंदे मातरम् दो काॅलेज तथा चार अन्य गाँवो में गुरूकुल तथा दुर्गा वाहिनि की स्थापना करेगा।
उन्होंने बताया कि बेटे तथा बेटियां वंदे मातरम् के साथ जुड़कर सुरक्षित तथा स्वावलंबी अनुभूत कर रहे हैं। अभी वंदे मातरम् की सदस्यता पूरे हिमाचल में तेजी से चल रही है। शीघ्र ही वंदे मातरम् पूरे भारतवर्ष में सदस्यता अभियान तेज करेगा। इस अवसर पर चंचल डोहरू, कमलजीत हिन्दू, भगवान दास, सुभाष चौधरी, सुभाष ठाकुर, स्नेहा, शिवानी, अकांक्षा, परू बाबा, अंशू, श्रेया, नेहा, मीना भारद्वाज, अविनेश राणा, संजय कुमार, अशोक कुमार, सोनाली, साक्षी, अदिति शर्मा आदि क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।
0 Comments