प्रदीप सरकार का हुआ निधन
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदीप सरकार एक भारतीय हिंदी फिल्म निर्देशक और लेखक थे, जिनका जन्म 30 अप्रैल, 1955 को कोलकाता में हुआ था ! शुक्रवार की सुबह मिली दुखद खबर प्रदीप सरकार नहीं रहे अब हमारे बीच !प्रदीप लंबे समय से बीमार चल रहे थे,उन्होंने शरत चंद्र चट्टोपाध्याय की 'परिणीता' के स्क्रीन रूपांतरण के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम की शुरआत की थी! काफी लम्बा समय तय किया था उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में !
निर्देशक के रूप में उनकी पहली पहली फिल्म परिणीता थी जो 2005 में रिलीज़ हुई थी!उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट आर्ट डायरेक्शन (2005), जी सिने अवार्ड फॉर मोस्ट प्रॉमिसिंग डायरेक्टर (2005) और नेशनल फिल्म अवार्ड, इंदिरा गांधी अवार्ड फॉर बेस्ट फर्स्ट फिल्म निर्देशक (2006) फिल्म के लिए भी सम्मानित किया गया था!
0 Comments