हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पंहुचा मनाली जिले के 15 मील में
ब्यूरो रिपोर्ट मनाली
मनाली ब्लॉक कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 15 मील में चला। इस अभियान के दौरान राजीव ठाकुर उपाध्यक्ष मनाली ब्लॉक कांग्रेस ने बताया कि मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ का मनाली ब्लॉक कांग्रेस की तरफ से विशेष आभार व्यक्त किया कि उन्होंने विधानसभा में मनाली क्षेत्र के भूमिहीनों की बात की और एफआरए और एफआरसी एक्ट में संशोधन करने की बात रखी।
मुख्यमंत्री ने उनकी बात पर हामी भरी हैं, इसके लिए ब्लॉक कांग्रेस मनाली की तरफ से विधायक भुवनेश्वर गौड़ का विशेष रूप से आभार व धन्यवाद किया गया।
वहीं मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने उपस्थित जनता से कहा कि वे लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए हर स्तर पर हर संभव कोशिश करेंगे। वहीं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरिचंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने से एक व्यवस्था परिवर्तन हुआ हैं। कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए हाथ से हाथ जोड़ अभियान चलाया जा रहा हैं।26 जनवरी से इस अभियान की शुरुआत हुई थी । जिसमे मुख्यमंत्री ने कहा था की यह अभियान दो महीने में गांव और ब्लॉक स्तर तक पहुँच जाएगा । और हर गांव में कम से कम एक बैठक सुनिश्चित की जाएगी ।
0 Comments