Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

“मंज़िल क्या है, रास्ता क्या है,हौंसला हो तो फासला क्या है…

 डी०ए०वी० पब्लिक विद्यालय जोगिंदर नगर के सातवीं कक्षा के छात्र वासुनंदन शर्मा का गुरूकुल विद्यालय हरियाणा में हुआ चयन

जोगिंदर नगर,रिपोर्ट जतिन लटावा

 डी०ए०वी० पब्लिक विद्यालय ने एक ओर उपलब्धि अपने नाम की | डी०ए०वी० पब्लिक विद्यालय जोगिंदर नगर के सातवीं कक्षा के छात्र वासुनंदन शर्मा ने गुरूकुल विद्यालय हरियाणा की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है | इस परीक्षा में लगभग 3000  बच्चों ने भाग लियाथा, जिसमें से केवल 25 बच्चों का चुनाव किया गया |


 
विद्यालय  के प्रधानाचार्य श्री संजय ठाकुर जी ने इस उपलब्धि के लिए वासुनंदन शर्मा और उसके माता-पिता सहित विद्यालय के सभी अध्यापक वर्ग को हार्दिक शुभकामनाएं दी | उन्होंने वासुनंदन को मिठाई खिलाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की |उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय योग्य शिक्षकों के माध्यम से देश में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए बच्चों को तैयार करने में अपना योगदान दे रहे हैं!

प्राचार्य जी ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि वासुनंदन शर्मा  ने जो कामयाबी हासिल की है यह  विद्यालय के लिए गर्व की बात है |वासुनंदन ने इस उपलब्धि का श्रेय  विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय ठाकुर जी, अध्यापकों और अपने माता-पिता को दिया है |




Post a Comment

0 Comments

 फकलोह में मिला तेंदुए का श@व