इन नौ दिन कौन-कौन सी माता का होगा पूजन
ब्यूरो रिपोर्ट
हिंदू चंद्र कैलेंडर के पहले महीने को चैत्र के रूप में जाना जाता है! और इसलिए इस समय की नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि के रूप में जाना जाता है! इस त्योहार के दौरान देवी दुर्गा और उनके विभिन्न अवतारों की पूजा की जाती है !
नवरात्रि के नौवें दिन भगवान राम के जन्म दिवस को रामनवमी के नाम से जाना जाता है! इस साल चैत्र नवरात्रि की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति है !कुछ का दावा है कि यह 21 मार्च से शुरू होगा, जबकि अन्य का कहना है कि यह 22 मार्च है! कल से चैत्र नवरात्रो का आरम्भ होगा !
इन नौ दिनों में देवी मां के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाएगी! मां दुर्गा का पहला स्वरूप शैलपुत्री का है! पर्वतराज हिमालय के यहां पुत्री रूप में जन्म लेने कारण देवी शैलपुत्री नाम से जाना जाता है !
0 Comments