Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तीन दिवसीय माता सुरगनी मेला रोपड़ी सम्पन्न, युवा जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया ने मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता



जोगिंदरनगर ,जतिन लटावा 
उपमंडल जोगिंदर नगर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रोपड़ी कलेहडू में आयोजित तीन दिवसीय माता सुरगनी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता युवा जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया जी ने की ,  इससे पहले उन्होंने माता सुरगनी के मंदिर में पूजा अर्चना की एवं माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए युवा जिला परिषद विजय भाटिया ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक हैं, जिनके आयोजन से लोगों को एक- दूसरे से मिलने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि अपनी समृद्ध संस्कृति व विरासत को सहेजना और संजोये रखना आवश्यक है ताकि यह निरंतर आगे बढ़े और नई पीढ़ी भी इसे जाने। उन्होंने बताया कि इस मेले में , रस्सा कस्सी, मटका फोड़  प्रतियोगिता, म्युजिकल चेयर , प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 
मेले में कब्बडी प्रतियोगिता का अयोजन किया गया जिसमें जिला मंडी की कई टीमो ने भाग लिया तूफान क्लब मंडी ओर डिफाल्टर क्लब बीड़ के मध्य रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया , जिसमें तूफान क्लब मंडी विजेता रहा ।
विजय भाटिया ने मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरूस्कार से सम्मानित किया।  जिसमें मुख्य कब्बडी विजेता को 11000/- + ट्रॉफी ओर उपविजेता को 6500/- + ट्राफी से सम्मानित किया।
उन्होंने मेले के सफलतापूर्वक आयोजन के मेला कमेटी के संयोजक -रोशन लाल ठाकुर , मंदिर कमेटी प्रधान मेघ सिंह चौहान , मेला कमेटी प्रधान -  ओमप्रकाश चौहान ,  सदस्य -  प्यार चंद चौहान ,  ज्ञान चंद नचवाल , रूप लाल बरवाल,  संजय नचवाल , रबिंद्र बलैणी ,  सुरेन्द्र नचवाल ,  रवि राठौर , गोपाल राणा ,  रोशन राणा ,  बेली राम ,  राजेन्द्र नचवाल , श्री सुरेश चौहान ,  ओमप्रकाश नचवाल एवं समस्त प्रबुद्ध जनता को बधाई दी ।

Post a Comment

0 Comments

ठेकेदारों के गु@टों के बीच चल रहा वि@वाद अब पंहुचा मार@पीट तक